Mahila Samman Saving Scheme: इस साल का बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओ के लिए एक खास निवेश योजना शुरू की है। जिसे महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के नाम से जाना जाता है,
Table of Contents
यह योजना थोड़े समय के निवेश पर ही महिलाओ को अच्छा रिटर्न प्रदान कर रही है, अगर कोई महिला इस स्कीम मे निवेश करना चाहती है तो वह अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक मे जाकर इसके लिए आवेदन कर सकती है।
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र एक छोटी बचत योजना है जिसमे किसी तरह का कोई जोखिम नही है सरकार ने इस योजना को खास महिलाओ के लिए शुरू किया है, तो यदि आप भी एक बड़िया निवेश स्कीम की तलाश मे है
तो यह स्कीम आपके लिए अच्छी स्कीम साबित हो सकती है, तो आइये जानते है की इसमे महिलाओ को निवेश पर कितने फीसदी ब्याज दिया जाता है और कितने निवेश पर वह बन सकती है लखपति।
Mahila Samman Saving Scheme मे कितने रुपए से कर सकते है निवेश
यह स्कीम खास तौर पर महिलाओ के लिए शुरू की गई है तो आप किसी भी बालिका या महिला के नाम पर इस स्कीम मे निवेश कर सकते है, इसके लिए जरूरी नही है की आपको बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक हो नाबालिक बच्ची के नाम से भी आप इसमे अकाउंट ओपन करवा सकते है, और इसमे आप न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश कर सकते है और अधिकतम एक खाते मे 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकते है।
Mahila Samman Saving Scheme मे कितने अकाउंट खुलवा सकते है?
कोई भी महिला आवेदक इस स्कीम मे एक से अधिक अकाउंट खुलवा सकती है, लेकिन वह 2 अकाउंट लगातार नही खुलवा सकती है, एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे कम से कम तीन महीने का गेप (अंतराल) होना चाहिए।
निवेश की जाने वाली राशि 100 के गुणको मे होनी चाहिए, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र एक पोस्ट ऑफिस की स्कीम है जिस वजह से इसमे कोई भी अपना पैसा बिना चिंता के निवेश कर सकता है।
Mahila Samman Saving Scheme मे कितना मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस की ओर से चलाई जा रही Mahila Samman Saving Scheme मे देश मे रहने वाली कोई भी महिला आवेदन कर सकती है, इस योजना की ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है। वर्तमान समय मे इस स्कीम मे सरकार की और से 7.5% की ब्याज दर दी जा रही है ब्याज की राशि हर तीन महीने मे खाते मे ट्रांसफर की जाती है।
Mahila Samman Saving Scheme मे 10,000 रुपए के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
अगर आप महिला सम्मान सेविंग स्कीम मे आप एकमुश्त 10,000 रुपए की राशि निवेश करते है तो इस निवेश पर 7.5% का ब्याज दिया जाएगा, यानि 2 साल के लगातार निवेश पर आपको 11,602 रुपए मिलेंगे।
इसी तरह अगर आप 1.50 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश करते है तो आपको 2 साल बाद 24,033 रुपए ब्याज के मिलेंगे यानि 2 साल बाद आपकी कुल राशि 1,74033 हो जाएगी।
Read More: