Namrata Malla भोजपुरी क्वीन ने अपने डांस से किया धमाल, ‘नोरा फतेही भी है इनके आगे फ़ैल।

Admin
8 Min Read

Namrata Malla: आपकी जानकारी के लिए बता देँ कि, भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन नम्रता मल्ला ने अपने हुस्न और बोल्ड अवतार के साथ सोशल मीडिया पर जमकर जलवा बिखेर रही है। नम्रता मल्ला ने पिछले कुछ सालों में अपनी बोल्डनेस जो लेकर एक अलग पहचान बना ली है। ये कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में नम्रता मल्ला जमकर धमाल मचा रही है। 

image 81
Namrata Malla

कई म्यूजिक वीडियोज में नम्रता मल्ला अपनी अदाएं दिखा चुकी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी नम्रता मल्ला छल छाई हुई हैं। इस बीच भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का एक रील वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। सामने आए इस क्लिप में नम्रता मल्ला ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉपुलर डांसर नोरा फतेही को भी फेल कर दिया है। तो चलिए उनके बारे में पूरी जानकारी जानते है। 

कौन है बॉलीवुड क्वीन नम्रता मल्ला?  

जानकारी के लिए बता दें कि, नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी बोल्डनेस और परफेक्ट बॉडी के दम पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। यह अपनी स्टाइलिश पर्सनालिटी की वजह से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती है।बता दें नम्रता भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने आइटम सॉन्ग की वजह से जानी जाती है। परन्तु, कम लोगों को ही उनके स्ट्रगल के बारे में पता है। पिता के गुजर जाने के बाद उन्होंने अपने लाइफ में कई तरह के प्रॉब्लम को फेस किया है।

Namrata malla instagram
Namrata malla instagram
नाम (Name)नम्रता मल्ला (Namrata Malla)
निक नाम (Nik Name)नम्रता
पेशा (Occupation)अभिनय
न्म तारीख (Date of birth)4 अक्टूबर 1989
जन्म स्थान (Place of born)दिल्ली, भारत
उम्र (Age)33 वर्ष
पिता (Father)अज्ञात
माता (Mother)अज्ञात
भाई (Brother)अज्ञात
बहन (Sister)अज्ञात
प्रेमी (Boyfriend)अज्ञात
पति (Husband)अविवाहित

Namrata Malla ने शेयर किया धांसू वीडियो? 

वैसे तो भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला अपने डांसिंग को लेकर बॉलीवुड से लेकर टीवी शो तक में हर एक हसीनाओं को मात देती हैं। इस बात को नम्रता मल्ला ने एक बार फिर साबित कर दिया है। दरअसल, नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी वीडियो शेयर किया है। जसिके सामने आए इस क्लिप में नम्रता मल्ला, बादशाह के गाने पर लटके-झटके दिखा रही हैं। 

नम्रता मल्ला ने ऐसा डांस किया है कि फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। नम्रता मल्ला के इस क्लिप पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोग तो इसका डांस का तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से कर रहे हैं। लेकिन जिस  किसी ने भी इस वीडियो को देखा है उसकी नज़रे जरा सा भी इधर-उधर नहीं भटकी है। 

पिछले 15 सालों में भोजपुरी सहित, साउथ और बॉलीवुड में भी डांस की?

भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला ने खुद बताया कि, वो पिछले 15 सालों से डांस नंबर्स में हिस्सा लेकर उस पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि केवल भोजपुरी में ही नहीं उन्होंने साउथ और बॉलीवुड जैसे बड़े-बड़े फिल्म इंस्डस्ट्री में भी डांस नंबर्स किए हैं। लेकिन, सालों तक डांस नंबर्स करने के बावजूद भी उन्हें वो पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुए, जिसके लिए वह दिन-रात एक कर दी थी। 

बता दें नम्रता को असली पहचान भोजपुरी के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने दो घूंट से मिली। जब उन्हें सारेगामापा भोजपुरी की तरफ से ये गाना ऑफर हुआ, उस वक्त बिना कुछ सोचे उन्होंने फौरन हां कह दी थी, गाना बेहद मजेदार था। इसके आलावा खेसारी लाल यादव के साथ भी काम करने का मौका मिल गया। दो घूंट गाने में नम्रता और खेसारी की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई। इसी के साथ ये गाना वायरल हो गया और नम्रता पॉपुलर हो गईं। 

Namrata Malla Biography in Hindi
Namrata Malla Biography in Hindi

अपने बोल्डनेस के लिए जानी जाती है Namrata Malla ? 

भोजपुरी से लेकर के साउथ और बॉलीवुड में भी अपने बोल्ड अवतार और हुस्न की अदाओं के लिए जानी जाती है।यह भोजपुरी क्वीन अपने बाल्डनेस से अच्छे-अच्छों को घायल कर देती है। नमृता मल्ल के हर एक वीडियो सॉन्ग में उनके बोल्डनेस पर लाखों लोग दीवाने हो जाते हैं। वैसे तो नमृता मल्ल के तस्वीर इंस्टाग्राम पर छाई रहती है। लेकिन  आपको बता दे कि सोशल मीडिया हैंडल पर अक्सर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस से अपनी और अपने काम के बारे में अक्सर शेयर करते रहती है। इन दिनों भोजपुरी एल्बम में नमृता मल्ल काफी बढ़िया नाम भी कमा चुकी है। 

भोजपुरी क्वीन उर्फ़ Namrata Malla की शुरूआती करियर?

शिक्षा (Education)स्नातक
स्कूल (School )सत्यवती सूद आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेज (Collage)दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक राशि
हाइट (Height)5 फीट 4 इंच
वजन (Weight)52 किलोग्राम
बॉडी साइज (Body Measurements)34-26-35
धर्म/जाति (Religion/Caste)हिन्दू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
कुल सम्पत्ति (Net Worth)₹10 लाख – ₹15 लाख (लगभग 2022 तक)
डेब्यू (Debut)पंजाबी म्यूजिक विडियो: बारिश
Namrata malla net worth
Namrata malla net worth

Namrata Malla की कुल नेट वर्थ कितनी है?

एक रिपोर्ट से पता चला है कि, नमृता मल्ला की कुल नेट वर्थ साल 2024 में करीब 4 करोड़ रुपये है। जबकि उनकी आय का मुख्य स्रोत सोशल मीडिया, डांसिंग ब्रांड प्रमोशन आदि हैं, जिसके माध्यम से भोजपुरी क्वीन नमृता मल्ला हर महीने 30 से 40 लाख रुपये की मोटी कमाई करती हैं। और अगर उसकी सालाना इनकम की बात करे तो यह एक साल में करीबन 2 करोड़ रुपये की कमाई इंस्टाग्राम से करती है। 

कुल नेट वर्थ (Total Net Worth) 4 करोड़ रुपए (4 crore rupees) 
मासिक आय (Monthly Income) 30 – 40 लाख रूपये (30 – 40 Lakh Rupees) 
सालाना आय (Yearly Income) लगभग 4 करोड़ रूपये (Approx 4 Crore Rupees)
आय स्रोत (Income Source) सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन (Social Media , Brand Promotion) 

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
By Admin
Follow:
मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
5 Comments