Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय, इमरान हाशमी आज 45 साल के हो गए. एक वक्त था जब उन्हें ‘सीरियल किसर’ के टैग से जाना जाता था, पर इमरान ने ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ किसिंग हीरो नहीं हैं. भले ही कभी एक्टर बनना उनके सपने में न रहा हो, मगर आज वो न सिर्फ बॉलीवुड में छाए हुए हैं बल्कि अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने वाले हैं.
Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG नाम से उनकी एक तेलुगु फिल्म आने वाली है, जो हिंदी में भी रिलीज होगी. इस फिल्म में इमरान विलेन का दमदार किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. फिल्म का उनका पहला लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
Emraan Hashmi Upcoming Movie –Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG
इमरान हाशमी ने अपनी साउथ डेब्यू फिल्म “They Call Him OG” से धमाकेदार एंट्री मारी है. फिल्म में अपने लुक को शेयर करते हुए इमरान ने लिखा है, गंभीरा, सुना है तू बंबई आ रहा है. वादा करता हूं, हम दोनों में से किसी एक का सिर जरूर कटेगा. साथ ही उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर पवन कल्याण को भी टैग किया है. तो लगता है इस फिल्म में एक धांसू गैंगवार देखने को मिलेगी.
Emraan Hashmi Upcoming Movie –पवन कल्याण की फिल्म से इमरान हाशमी का धांसू लुक
लंबी दाढ़ी, घने बाल और गुस्से की निशानी जैसा लगने वाला ये खौफनाक चोट उनके लुक को और खतरनाक बनाती है. फिल्म के पोस्टर में इमरान सिगरेट पीसे धुआं उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, पोस्टर पर लिखा है “जन्मदिन मुबारक ओमी भाऊ. फिल्म के निर्माता DVV दनय्या ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक सबसे खतरनाक ओमी भाऊ को… @emraanhashmi. इससे ज्यादा धमाकेदार टक्कर की कल्पना नहीं कर सकता.
Happy Birthday deadliest OMI BHAU… @emraanhashmi
Couldn’t imagine a clash more electrifying than with #OG 💥#TheyCallHimOG pic.twitter.com/HzXCznJn8U
— DVV Entertainment (@DVVMovies) March 24, 2024
Emraan Hashmi Upcoming Movie –इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा
इमरान के लुक की दमदार दहशत ने फैंस को दीवाना बना दिया है. फैंस को पर्दे पर पवन कल्याण के साथ उनके टकराव का बेसब्री से इंतजार है. एक फैन ने लिखा, इन दोनों का आमना-सामना तहलका मचा देगा. वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “इस भिड़ंत को देखने का बेसब्री से इंतजार है. ऐसा लगता है कि सुजीत अन्ना कुछ बड़ा और रोमांचक प्लान कर रहे हैं. इमरान का लुक तो धुआंधार है, हीरो और विलेन दोनों के लुक्स लाजवाब हैं.
They Call Him OG
O – Omi Bhau
G – Gambheera
Hungry Cheetah vs Ferocious Hyena pic.twitter.com/U3yJf1DcOP
— Emraanians Bangladesh (@EmraaniansBD) March 24, 2024
“They Call Him OG” उनकी तेलुगु डेब्यूट फिल्म है, जिसकी शूटिंग चल रही है. इस गैंगस्टर ड्रामा में उनके साथ नजर आएंगी प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, सुभलेखा सुधाकर, श्रिया रेड्डी, हरीश उथमन, तेज सप्रू, अभिमन्यु सिंह और अजय घोष. सितंबर में Thaman S के म्यूजिक के साथ ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
ALSO READ: