T vs MI 5th Match: आज का दूसरा डबल हैंडर मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जिसमे गुजरात ने मुंबई को 6 रनो से हराया। मुंबई इंडियन की कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीते हुए पहले बोलिंग करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 168 दोनों का टारगेट सेट किया है।
गुजरात टाइटन के लिए सबसे ज्यादा रन साइ सुदर्शन ने 45 रन रन बनाए जिसमें उन्होंने तीन चौके एवं एक छक्के भी लगाया। वहीं कप्तान गिल ने 22 गेंद पर 31 जनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके एक छक्के शामिल है। मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए वही अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे गेराल्ड कोर्टजी ने भी दो विकेट अपने नाम किए।
जबाब मे लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके शुरुआती 2 विकेट 30 रन के स्कोर पर गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा एवं ब्रेबीस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 43 रनो की पारी खेली एवं वही ब्रेबिस ने 46 रनो की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए और मुंबई को अपने पहले मैच मे 6 रनो से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की और से ओमरज़ई, स्पोंसर, उमेश यादव एवं मोहित शर्मा ने 2,2 विकेट लिए और गुजरात को शानदार जीत दिलवाई।
GT vs MI 5th Match- जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से बरपाया कहर
जसप्रीत बुमराह ने 600 से अधिक दिनों बाद आईपीएल में वापसी की है और उन्होंने पिछला सीजन इंजरी के कारण मिस कर दिया था। लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपनी धमाकेदार वापसी की उन्होंने अपने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए उन्होंने अपना पहला विकेट रिद्धिमान शाह के रूप में लिया एवं उसके बाद सुदर्शन एवं डेबिड मिलर को पवेलियन पहुंचा।
अपनी शानदार बॉलिंग परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने गुजरात को एक विशाल लक्ष्य की और जाने से रोका इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियन के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
GT vs MI 5th Match मुंबई इंडियंस के लिए चार खिलाड़ियों ने किया आईपीएल डेब्यू
17 वे आईपीएल सीजन का अपना पहला मुकाबला खेल रही मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया। मुंबई इंडियंस की तरफ से चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिसमें लुक वुड, सम्स मुलानी, नमन धीर गेराल्ड कोर्टजी जैसे खिलाड़ी ने डेब्यू किया ।
#GujaratTitans vs #MumbaiIndians, 5th Match
Gujarat Titans won by 6 runs
GT 168/6 (20)
MI 162/9 (20)
————————-
To Watch Gujarat Titans vs Mumbai Indians, 5th Match, please visit the link below:
👉https://t.co/I8WAqdpqIo
Live is available only in Afghanistan and… pic.twitter.com/zIUqX8bHEc
— Ariana Television (@ArianaTVN) March 24, 2024
GT vs MI 5th Match गुजरात के बोलर्स ने की शानदार वापसी
एक समय ज़ब रोहित शर्मा एवं ब्रेबिस बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था की मुंबई आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी लेकिन गुजरात के बोलर्स ने शानदार गेंदवाजी करते हुए मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका। आखिरी 18 रन बनाने मे मुंबई ने अपने 5 विकेट खो दिए और 6 रनो से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की और से ओमरज़ई, स्पोंसर, उमेश यादव एवं मोहित शर्मा ने 2,2 विकेट लिए और गुजरात को शानदार जीत दिलवाई।
GT vs MI 5th Match मुंबई लगातार 11 बी बार सीजन का पहला मैच हारी
मुंबई ने लगातार 11 बी बार सीजन का पहला मैच हारी है,मुंबई लगातार 2013 से अपना पहला मैच हारती आ रही है।
Read More:
IPL 2024: रसेल के तूफ़ान मे उड़ा हैदराबाद कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनो से हराया