Hanuman Jayanti 2024: Hanuman Jayanti इन आरतियों से मनाएं बजरंगबली का जन्मोत्सव, मिलेगा हर संकट से छुटकारा! आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जा रही है। इस अवसर पर हनुमान जी की पूजा और व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से इंसान को जीवन में व्याप्त सभी तरह के दुख और संकट से छुटकारा मिलता है। अगर आप हनुमान जयंती पर प्रभु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन पूजा के दौरान हनुमान जी की आरती अवश्य करें।
भगवान हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है क्योंकि प्रभु अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं। राम नवमी के बाद Hanuman Jayanti का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है इसी दिन बजरंगबली जी का जन्म हुआ था। इस बार हनुमान जयंती आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जा रही है। इस अवसर पर हनुमान जी की पूजा और व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से इंसान को जीवन में व्याप्त सभी तरह के दुख और संकट से छुटकारा मिलता है। अगर आप Hanuman Jayanti पर प्रभु को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इस दिन पूजा के दौरान हनुमान जी की आरती अवश्य करें। माना जाता है कि इससे पूजा सफल होगी और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। आइए पढ़ते हैं हनुमान जी की आरती।
हनुमान जी की आरती (Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics)
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।
अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।।
दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।।
लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।।
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।।
पैठि पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।।
बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।।
सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।।
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।।
लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।।
Hanuman Jayanti 2024 – हनुमान जी के मंत्र
1.ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय अक्षिशूलपक्षशूल शिरोऽभ्यन्तर
शूलपित्तशूलब्रह्मराक्षसशूलपिशाचकुलच्छेदनं निवारय निवारय स्वाहा।
2.ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
3.ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय
सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
Hanuman Jayanti Massage in hindi
इस साल हनुमान जयंती मंगलवार को पड़ रही है ऐसे में इस दिन का महत्व दोगुना हो गया है. हनुमान जयंती पर बाबा के भक्त एक दूसरे को भक्तिमय संदेश भेजकर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं. जानें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, मैसेस, कोट्स.
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई
दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं
दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
Read More: