iPhone Data Transfer: आईफोन का डेटा आसानी से करें वैंडीज़ लैपटॉप मे ट्रांसफर, यहां देखें डेटा ट्रांसफर करने की कुछ आसान टिप्स !

5 Min Read

iPhone Data Transfer: iPhone से विंडोज लैपटॉप मे iPhone Data Transfer कैसे किया जाता है? यह सवाल अगर आपके मन मे भी चल रहा है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि इस आर्टिकल मे हम आपको डेटा ट्रांसफर के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने आईफोन का डेटा अपने लैपटॉप मे ट्रांसफर कए सकते है। 

iPhone Data Transfer आईफोन का डेटा आसानी से करें व 860x484 2
iPhone Data Transfer

यह पूरा प्रोसेस जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ्ना होगा। 

1. iPhone Data TransferUSB केबल के माध्यम से 

USB केबल से डेटा ट्रांसफर करना सबसे आसान तरीका है, इसमे आपको बस अपने iPhone को अपने विंडोज लैपटॉप से एक USB केबल से कनेक्ट कर लेना है, अब अपने आईफोन को अनलॉक करे और ‘Trust this computer’ के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब अपने लैपटॉप पर फाइल एक्सप्लोरर खोले, इसके बाद आप अपने आईफोन को ‘This PC’ के तहत देख पाएंगे अब अपने आईफोन मे वह फोंल्डर खोले जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते है फिर डेटा को अपने विंडोज लैपटॉप मे किसी भी फोल्डर मे कॉपी कर दे। 

iPhone Data Transfer

2. iPhone Data TransferiCloud के माध्यम से

यदि आपके पास iCloud खाता है, तो आप्क अपने iPhone डेटा को iCloud मे सहेज सकते है और फिर अपने विंडोज लैपटॉप मे डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको अपने आईफोन मे सेटिंग्स एप्प को खोलना है, अब आपको ‘Apple ID’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर ‘iCloud’ पर क्लिक करना है इसके बाद उस डेटा का चयन करना है जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते है इसके बाद अपने विंडोज लैपटॉप मे iCloud की वेबसाइट पर जाकर अपने Apple ID और पासवर्ड से लॉगिन करके चुने हुए डेटा को डाउनलोड कर लेना है। 

3. iPhone Data TransferGoogle ड्राइव के माध्यम से 

यदि आपके पास Google ड्राइव खाता है, तो आप अपने iPhone डेटा को Google ड्राइव मे सहेज सकते है और फिर उसे अपने विंडोज लैपटॉप मे डाउनलोड कर सकते है, जिसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन मे Google ड्राइव एप्प खोले, अब उन फ़ोल्डरों का चयन करे जिन्हे आप Google ड्राइव मे सहेजना चाहते है फिर डाउनलोड पर क्लिक करें और अपने लैपटॉप मे Google ड्राइव की वेबसाइट खोले और अपने Google ID और पासवर्ड से लॉगिन करें, इसके बाद उन फ़ोल्डरों को डाउनलोड कर ले जिन्हे आप चाहते है। 

4. मैकफाइल के माध्यम से 

यदि आपके पास मैकफाइल खाता है, तो आप इससे भी अपने आईफोन का डेटा लैपटॉप मे ट्रांसफर कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आईफोन मे मैकफाइल एप्प को खोलना है फिर आपको उन फ़ोल्डरों का चयन करना है जिन्हे आप ट्रांसफर करना चाहते है फिर आपको उन्हे डाउनलोड कर लेना है, अब आपको अपने विंडोज लैपटॉप मे मैकफाइल की वेबसाइट खोलनी है और उसमे अपने मैकफाइल खाते और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है अब उन फ़ोल्डरों को डाउनलोड कर लेना है जो आपको चाहते है। 

इन तरीको मे से कौनसा तरीका आपके लिए अच्छा है, यह आपके डेटा की मात्रा पर निर्भर करता है, यदि आपके पास केवल कुछ फाइले या फोल्डर है जिन्हे आप ट्रांसफर करना चाहते है, तो USB केबल का उपयोग करना आपके लिए सबसे आसान तरीका है, यदि आपके पास बड़ी मात्रा मे डेटा है तो iCloud, Google ड्राइव या मैकफाइल का उपयोग करना बेहतर विकल्प हो सकता है। 

Read More:

Share This Article
By Admin
Follow:
मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version