IPL 2024: आईपीएल का दूसरा डबल हेडर मुकबला हैदराबाद एवं कोलकाता के मध्य खेला गया था, जिसमे कोलकाता ने हैदराबाद को 209 का लक्ष्य दिया। कोलकाता ने रसेल एवं साल्ट के अर्धशतको की मदद से यह विशाल स्कोर बनाया। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 209 का लक्ष्य दिया। जबाब मे हैदराबाद की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिसकी शुरुआत भी काफ़ी अच्छी रही।
Table of Contents
हैदराबाद ने पावरप्ले मे 62 रन जोड़े एवं इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने शानदार 63 रनो की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए उन्होंने लास्ट ओवर मे 13 डिफेंड करके कोलकाता को अपनी पहले जीत दिलबायी।
हैदराबाद के लिए लास्ट ओवर मे जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी क्लासेन ने ओवर की पहली बॉल पर सिक्स लगाकर मैच मे रोमांच ला दिया लेकिन हर्षित राणा ने शानदार कमबैक करते हुए इस मैच को हैदराबाद के हाथो से छीन लिया।
Andre Russell IPL 2024
Andre Russell KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के लिए आंद्रे रसेल को फिर से रीटेन कर सकती है. रसेल कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. IPL 2024 Kolkata Knight Riders: आंद्रे रसेल के गगनचुंबी छक्के फैंस को आज भी याद होंगे.
IPL 2024: कोलकाता के लिए रसेल एवं साल्ट ने अर्धशतक लगाय एवं हैदराबाद के टी नटराजन ने 3 विकेट लिए।
कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 209 का लक्ष्य दिया जिसमे ओपनर फिल्प साल्ट ने 54 रनो की शानदार पारी खेली एवं इसके अलावा रसेल एवं रिंकू ने हैदराबाद को बेहतरीन फिनिश दिया। जिसमे रसेल ने 64 रनो की विस्फोटक पारी खेली वही रिंकू सिंह ने 23 रन एवं रमनदीप सिंह ने भी 35 रनो का सहयोग दिया। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट टी नटराजन ने 3 विकेट लिए एवं इसके अलावा मयंक मारकंडे ने भी 2 विकेट लिए।
IPL 2024: रसेल के तूफ़ान मे उड़ा हैदराबाद
एक समय लग रहा था की कोलकाता 150 तक के ही स्कोर तक पहुंच पाएगी लेकिन रसेल एवं रिंकू की शानदार पार्टनरशिप ने कोलकाता को 209 रनो तक पहुंचाया। कोलकाता के तूफानी ऑलराउंडर रसेल की धमाकेदार पारी के बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद को 209 का विराट लक्ष्य दिया है। रसेल ने तूफानी बैटिंग करते हुए 25 बॉल पर 64 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 चौके एवं 7 छक्के जड़े। इसके अलावा रसेल ने 2 मे 25 रन देकर 2 विकेट भी लिए।
IPL 2024: हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक पारी रही विफल
एक समय लग रहा था की कोलकाता इस मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन क्लासेन ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 29 गेदो मे 63 रनो की तूफानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 शानदार सिक्स लगाय लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए ऐसे मे उनकी शानदार पारी मैच जिताने मे विफल रही। इसके अलावा हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 32 एवं अभिषेक शर्मा ने 32 रन बनाए।
IPL 2024: बुरी तरह से फ्लॉप रहे मिचेल स्टार्क
आईपीएल इतिहास के सबसे मँहगे खिलाडी स्टार्क इस मैच मे बुरी तरह से फ्लॉप रहे उन्होंने 4 ओवर मे 53 रन खर्च किये एवं एक भी विकेट लेने मे सफल नहीं रहे। इसके अलावा स्टार्क ने 3 गेदो मे 1 चौके की मदद से 6 बनाए।
Read More:
Farrey OTT Release Date: देखिए अलीजेह की ‘फर्रे’ आप कब और कहां देख सकते हैं