Maidaan Box Office Collection: अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैदान’ एक स्पोर्ट ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में अजय पहली बार एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। अजय की ये फिल्म हाल ही में ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी को क्रिटिक्स और दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिले हैं,
लेकिन इसके बाद भी ‘मैदान’ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के लिए तरस रही है। वहीं, दूसरी तरफ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने शानदार ओपनिंग के साथ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दोनों ही फिल्मों ने एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ऐसे में अब ‘मैदान’ के गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं अब तक कितना कमा पाई है अजय की फिल्म ?
8वें दिन ‘मैदान’ ने दी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को टक्कर
अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘मैदान’ को रिलीज हुए आज पूरे 7 दिन हो गए हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि ने लीड रोल निभाया है। अजय की इस फिल्म का ट्रेलर जितना धमाकेदार रहा है, इसका बॉक्स ऑफिस उतना ही सुस्त नजर आ रहा है। हालांकि, रिलीज के आठवें दिन इस फिल्म ने अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को टक्कर दी है।
ओपनिंग डे पर ‘मैदान’ ने 2.60 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था। वहीं, वीकेंड में इसकी कमाई में थोड़ा उछाला आया था। ऐसे में अब गुरुवार के कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 8वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई 28.25 करोड़ रुपये हो गई है।
Dil EK, Samaj EK, Soch EK! Witness the untold true story of S.A. Rahim and his #TeamIndia, aajao #Maidaan mein, in Cinemas 10th April! 🇮🇳🏆#MaidaanFinalTrailer Out Now! ⚽#MaidaanInIMAX#MaidaanOnEid#MaidaanOnApril10#AajaoMaidaanMein#PriyamaniRaj @raogajraj @BoneyKapoor… pic.twitter.com/knOJGPJ9Wo
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 2, 2024
फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फिल्म के फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
Maidaan Box Office Collection – डे वाइज देखें ‘मैदान’ का कलेक्शन
पहला दिन: 4.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 2 .75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 5.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 6.4 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 1.5 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 1.6 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 2.00 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 1.15 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 28.25 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
Read More: