Microsoft Copilot AI: आपकी सुविधा के लिए बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट अब दुनिया में सबसे लोकप्रिय चैट ऐप WhatsApp पर भी उपलब्ध होगा। Meta ने अपने AI मॉडल Llama 3 को अपनी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे Instagram, Facebook, Messenger और WhatsApp, में शामिल करना शुरू कर दिया है। और यूजर्स इस AI असिस्टेंट की मदद से रियल-टाइम AI इमेज और कंटेंट बना सकेंगे।
इसके अलावा, भारत में Instagram के बाद WhatsApp यूजर्स को अब Meta AI फीचर भी मिलने लगा है। कंपनी का कहना है कि वे इमेज जनरेशन को तेज करना चाहते हैं। Meta AI के Imagine फीचर की मदद से यूजर्स रियल टाइम में टेक्स्ट से इमेज बना सकेंगे। तो चलिए पूरी जानकारी जानते हैं।
Microsoft Copilot AI क्या है?
जैसा कि आपको बताया गया है, वर्ष 2023 में हमें AI क्षेत्र में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। साथ ही, इससे पहले जब कोरोना महामारी चर्चा में थी वहीं, 2022 के अंत में OpenAI के ChatGPT ने पूरी बहस को बदल दिया है। यहाँ तक कि ChatGPT के उद्घाटन के बाद Microsoft ने Bing AI को पेश किया है। Bard भी गूगल ने लॉन्च किया था।
अब बात करते हैं Copilot, जो एक बड़ा ब्रांड है, माइक्रोसॉफ्ट ने उसकी सभी AI सेवाओं को Copilot कर दिया है। अर्थात अब Bing AI भी सहयोगी है। कंपनी ने इसके लिए अलग से एक ऐप भी बनाया है।
जैसा कि पहले बताया गया है, इससे आप माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाओं और उपकरणों का बेहतर उपयोग कर सकते हैं। आप इसकी मदद ले सकते हैं, यही कहे। इसमें बहुत सारे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसकी मदद से आप कोडिंग, सामग्री बनाना और चित्र बनाना भी कर सकते हैं। इसमें GPT 4 Turbo मोड भी शामिल है। क्योंकि यह एक अच्छी तकनीक है।
क्या Copilot यूज करता है ChatGPT?
अगर आपके भी मन में यह सवाल आ रहा है कि, क्या Copilot यूज करता है ChatGPT, तो आपकी जानकारी के लिए बता दू कि हां, माइक्रोसॉफ्ट अपने AI Tools के लिए ChatGPT का भी उपयोग करता है। बात दे साल 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में अरबों डॉलर का निवेश शुरू किया था। वैसे तो OpenAI लंबे समय से AI Tools पर काम कर रहा थ। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के निवेश के बाद कंपनी के टूल्स सामने आने लगें। चाहे इमेज जनरेटिव टूल DALL-E हो या फिर ChatGPT हो।
आपको बताते चले कि, ये दोनों ही Tools काफी पॉपुलर होने लगें और ChatGPT इंसानों की तरह ही बातचीत करने लगा और लोगों को उनके सवालों के जवाब कंप्यूटर की तरह नहीं है, बल्कि किसी इंसान से बातचीत की स्टाइल में देने लगा। फिर फरवरी 2023 में माइक्रोसॉफ्ट ने रिवील किया कि वे ChatGPT का इस्तेमाल नए Bing के लिए करते हैं।
Copilot को कैसे करें एक्सेस?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Microsoft Copilot को एक्सेस करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको Copilot ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप Edge ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप ब्राउजर के माध्यम से इस टूल को एक्सेस करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Edge ब्राउजर ओपन करना होगा।
यहां पर आने के बाद आपको होम पेज पर सर्च बार दिखेगा, और सर्च बार में ही Copilot का विकल्प नजर आता है, जिस पर क्लिक करके आप इस टूल को एक्सेस कर सकते हैं। वैसे तो माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 के लेटेस्ट वर्जन पर Copilot को अलग से जोड़ दिया है। लेकिन कुछ लैपटॉप्स में आपको इसके लिए अलग से एक बटन दिखेगा, साथ ही कंपनी ने अपने की-बोर्ड में भी बदलाव किया है।
बता दें कुल मिलाकर Microsoft इस Tool को हमारे रोजमर्रा के काम का हिस्सा बनाना चाहता है। फिर चाहे हम कोई PPT बना रहे हों या फिर किसी Excel पर काम कर रहे हों। हम इसके लिए Microsoft Copilot AI क्या है, ये AI टूल बदल सकता है आपका पूरा जीवन। का ही उपयोग करें, क्योंकि कंपनी भी यही चाहती है।
ये भी पढ़े: