Oppo A60: 8GB रैम और दमदार बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Oppo का बजट स्मार्टफोन!

Admin
5 Min Read

Oppo A60: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Oppo A60 स्‍मार्टफोन को बहुत जल्द भारत में लाया जायेगा। यह डिवाइस गूगल प्‍ले कंसोल डेटाबेस पर दिखी है, इससे फोन के प्रोसेसर, मेमरी के बारे में जानकारियां लीक हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्‍ले कंसोल पर नए OPPO स्मार्टफोन के प्रोसेसर का मॉडल नंबर QTI SM6225 है, जोकि स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ लांच होगा, बता दें यह एक 4G प्रोसेसर होगा। 

image 99
Oppo A60

ऐसा हुआ तो नया OPPO स्मार्टफोन बजट डिवाइस की तलाश ख़त्म हो जाएगी। और कम बजट वाले लोग इस स्मार्टफोन को सस्ते दामों में खरीद सकते है। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि, Oppo A60 में 8GB RAM के साथ भारतीय बाजारों में उतारा जायेगा। साथ ही आपको यह भी बता देँ कि, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस के आधार पर चलेगा, जिस पर ColorOS 14 की लेयर कहते है। और इस स्मार्टफोन में बेहतर ग्राफ‍िक्‍स के लिए इस एड्र‍िनो 610 GPU से भी लैस किया जा सकता है।  

Oppo A60 Specifications

आपको बताते चले कि, OPPO ने साल 2023 के दिसंबर में OPPO A59 5G को लॉन्च किया था जिसके आधार पर ही OPPO का Latest New मोबाइल फ़ोन A60 को लांच किया जा सकते है, यानि की दोनों का फीचर्स लगभग Same ही हो सकता है। तो Oppo A60 का अभी तक पूरा स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आया है।

हम आपको Oppo A60 फ़ोन को OPPO A59 5G जैसा भी फीचर्स देखने की सम्भावना है। साल 2023 में लांच हुए OPPO A59 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे है, जिससे आपको एक अनुमानित आइडियाज मिल सके। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है। 

Sr no.Category (केटेगरी) Specification (स्पेसिफिकेशन) 
1.General (सामान्य) Android v14 
2.Display (डिस्प्ले) 6.67 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole
3.Camera (कैमरा) 50 MP + 2 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera
4.Technical (तकनिकी) Dimensity 7020, Octa Core, 2.2 GHz Processor
5.Connectivity (कनेक्टिविटी) Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi
6.Battery (बैटरी) 5000 mAh Battery with 44W Fast Charging
5.  Storage (स्टोरेज)4 GB RAM, 256 GB inbuilt
Oppo A60
Oppo a60 launch date in india
Oppo a60 launch date in india

डिस्प्ले (Display) 

बता दे इस फ़ोन में यूजर्स को 6.56-इंच Full HD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 1612×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 20.15:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है।

प्रोसेसर (Processor) 

अगर इसकी प्रोसेसर की बात आकर तो इसमें MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट को शामिल किया है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए ARM माली G57 MC2 GPU भी लगाया गया है।

स्टोरेज (Storage) 

इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 256GB Internal Storage मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।

बैटरी (Battery) 

लम्बी बैटरी के लिए इस स्मार्टफोन में 44W का फ़ास्ट चार्जिंग और 5000mAh दमदार बैटरी लाइफ भी दी गई है।

कैमरा (Camera) 

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप लैस दिया है, जिसमें  50MP प्राइमरी सेंसर, 2MPसेंसर ैमेरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
By Admin
Follow:
मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
1 Comment