Toxic: यश के पास अपकमिंग 2 बड़े प्रोजेक्ट हैं और वो हैं केजीएफ 2 और टॉक्सिक। फिल्म टॉक्सिक को लेकर रोज नए अपडेट आते रहते हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म से करीना कपूर खान भी जुड़ सकती हैं।
सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे इसकी स्टार कास्ट को लेकर रोज नए अपडेट आते रहते हैं। हर बार किसी नए एक्टर के फिल्म से जुड़ने की खबर आती है। अब कहा जा रहा है कि करीना कपूर खान भी इस फिल्म में नजर आ सकती हैं। इससे पहले कि आप सोचें कि करीना फिल्म में यश के साथ रोमांस करती नजर आएंगी तो नहीं ऐसा नहीं है बल्कि वह कुछ अलग करती नजर आएंगी।
Toxic : भाई-बहन का किरदार
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक करीना और यश की एक भाई-बहन की स्टोरी होगी। डायरेक्टर टॉक्सिक में करीना को लेना चाहते हैं। हालांकि नेगोशिएशन्स चल रहे हैं। सभी को लगा था कि करीना को फिल्म में बतौर यश के अपोजिट उनकी लव इंट्रेस्ट के तौर पर रखा जाएगा, लेकिन करीना का इससे ज्यादा पावरफुल किरदार है। वह इससे पहले कभी ऐसे रोल में नहीं देखी गई हैं। वहीं कहा ऐसा भी जा रहा है कि श्रुति हासन, यश के अपोजिट नजर आ सकती हैं।
Toxic : मेकर्स की फैंस को सलाह
वैसे बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया था कि फैंस अभी कास्टिंग को लेकर ज्यादा अनुमान ना लगाएं। स्टेटमेंट में लिखा था, ‘फिल्म टॉक्सिक की कास्टिंग को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट काफी अच्छी लग रही है, लेकिन इस वक्त हम रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि अनुमान ना लगाए और किसी अफवाहों पर भरोसा ना करें। फिल्म का कास्टिंग प्रोसेस लगभग पूरा होने वाला है और हम फिल्म की टीम को लेकर काफी खुश हैं। हम बस सभी से ऑफिशयल अनाउंसमेंट का इंतजार करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।’
बता दें कि टॉक्सिक एक फेयरी टेल है जिसे फिल्ममेकर गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म को केवीएन प्रोडक्शन्स और मोन्सटर माइंड क्रिएशन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का मोशन पोस्टर पिछले साल रिलीज हुआ था।
Toxic : Hindi Trailer
Read More: