Vivo Y28 4G: 6000mAh बैटरी और 8GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन, 17 हज़ार से भी कम में लांच!

4 Min Read

Vivo Y28 4G: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Vivo ने नया Vivo Y28 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका डिजाइन कुछ हद तक भारत में हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z9x से मेल खाता है। मए वीवो स्माम्टরोन को सिंगाমुर में हॉन्च किमट कशा कॾा होा है। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी iQoo स्मार्टफोन के समान हैं। नए Vivo Y28 4G में 6,000mAh बैटरी मिलती है।

image 204

थिवाइस में 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। MediaTek Helio G85 चिपसेट 4G हैंडसेट से लैस है। बता दें कि Vivo Y28 को इस साल जनवरी से भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन यह 5G वर्जन था।. हालांकि, दोनों के डिजाइन में जीमन-आसमान का अंतर है। धो ञलिए इसके ऴारे में पूरी मानकारी मानते है।

Vivo Y28 4G Specifications 

Sr no.Category (केटेगरी) Specification (स्पेसिफिकेशन) 
1.General (सामान्य) Android v14  
2.Display (डिस्प्ले) 6.67 inches, 1080 x 2388 px, 90 Hz Display with Water Drop Notch
3.Camera (कैमरा) 50 MP + 2 MP Dual Rear & 8 MP Front Camera
4.Technical (तकनिकी) Helio G85, Octa Core, 2 GHz Processor
5.Connectivity (कनेक्टिविटी) Dual Sim, 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi
6.Battery (बैटरी) 6000 mAh Battery with 44W Fast Charging
5.  Storage (स्टोरेज)6 GB RAM, 128 GB inbuilt

Vivo Y28 4G Display

Vivo Y28 4G  स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फ्लैट OLED 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट तथा 560nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

Vivo Y28 4G Processor

डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें धांसू परफॉर्मेंस के लिए Helio G85, Octa Core चिपसेट की लॉन्चिंग की गई है। यह चिपसेट 2 GHz Processor की हाई क्लॉक स्पीड और 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर काम करता है। 

Vivo Y28 4G Storage

डाटा स्टोर करने के लिए Vivo Y28 4G में ब्रांड ने फिलहाल तो 4GB तक LPDDR5X रैम और128GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज की लॉन्चिंग  की है।  यही नहीं डिवाइस रैम वीटा तकनीक के साथ 4GB और 12GB तक रैम एक्सपेंशन भी सपोर्ट करता है।

Vivo Y28 4G Battery

यदि हम इस मोबाइल फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 6,000 mAh   बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसके आलावा इसमें 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Vivo Y28 4G Camera

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है जबकि लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें 2MP का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस  स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y28 4G Price in India 

अगर हम बात करें Vivo Y28 4G  स्मार्टफोन की कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM और 128GB Internal Storage की कीमत 13,000 रुपये है। और इसे आप Flipkart और Amazon पर आसानी से खरीद सकते है। 

अन्य लेख भी पढे:

Share This Article
By Admin
Follow:
मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version