WhatsApp AI Feature: आपकी जानकारी के लिए बता देँ कि, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी कि AI टेक्नोलॉजी का उपयोग धीरे-धीरे हर एक क्षेत्र में बढ़ते ही जा रहा है। वैसे तो दुनिया की कई दिग्गज टेक कंपनियों ने भी AI टेक्नोलॉजी को अपनाना शुरू कर दिया है। साथ ही इन्हीं कंपनियों में से एक नाम मार्क ज़ुकरबर्ग की कंपनी मेटा का भी है। Ai टेक्नोलॉजी में मेटा ने भी अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में AI फीचर शामिल करने का फैसला किया है।
आपको बता दूं कि, मेटा का सोशल मीडिया ऐप WhatsApp पूरे दुनियाँ भर में प्रशिद्ध है, इसे लगभग हर कोई इतेमाल करता है। और यह दुनियाँ में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है और अब यह AI क्लब में भी शामिल हो रहा है। WhatsApp पर मेटा आइकन, हिंदुस्तान में कुछ यूजर्स के लिए मेन चैट लिस्ट है। मेटा AI कंपनी के लार्ज लैंग्वेज मॉडल मेटा AI (Llama) से लैस है। यह मेटा द्वारा डेवलप एक एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है।
WhatsApp यूजर्स के लिए, मेटा AI किसी भी चीज के बारे में वार्ता कर सकता है, जिसमें से आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम साबित हो सकता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
WhatsApp AI Feature : अब WhatsApp से सिख सकते है टेस्टी डिश और ब्रांडेड फूड बनाना?
जानकारी के लिए बता दूं कि, आजकल के जनरेशन में जैसे ही लोगों के WhatsApp पर ये फीचर दिखाई दिया, तो लोगों ने इसके बारे में स्क्रीनशॉट ट्वीट कर जानकारी दी। उन्ही स्क्रीनशॉट के अनुसार, उसमें लिखा है ”मेटा AI से कुछ भी पूछें” और उसके ठीक नीचे कई सुझाव दिए गए हैं।
स्क्रीनशॉट में कुछ इस तरीके के सुझाव दिखाई दे रहे हैं “एक नया व्यंजन बनाना, दिन की कविता, पेट् के लिए ब्रांडेड फूड” और भी बहुत कुछ है। हालाँकि, WhatsApp ने भारत में मेटा AI को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इसलिए उम्मीद है कि यह जल्द ही अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। तो इनके जरिये आप एक अच्छी डिश बनाना सिख सकते है।
WhatsApp AI Feature: अब WhatsApp से करें इंटरनेशनल पेमेंट्स?
आजकल के जनरेशन में इंटरनेशनल लेन-देन को सुव्यवस्थित करने के लिए WhatsApp ऐसी सुविधा भी लांच कर रहे है, जोकि भारतीय यूजर्स को सीधे एप से इंटरनेशनल भुगतान करने की मंजूरी देगा। साथ ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए यह सुविधा भारतीय बैंक खाताधारकों को विदेश में बिना परेशानी पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम बनाएगी। यूजर्स के पास इंटरनेशनल पेमेंट फीचर को मैन्युअल रूप से एक्टिव करने और उस अवधि को चुनने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है।
मिलेंगे AI फीचर्स?
वैसे तो WhatsApp AI Feature पर बहुत जल्द AI Chatbot चैटबॉट दिख सकता है। मेटा के अपने AI मॉडल द्वारा पॉवर्ड, मेटा एआई नामक यह चैटबॉट सीधे व्हाट्सएप पर मिलेगा। यूजर्स एप छोड़े बिना सवाल पूछ और जानकारी पा सकेंगे। इससे रियल टाइम में तुरंत जवाब या ट्रांसलेशन करना बहुत अधिक आसान होगा। यूजर्स व्हाट्सएप के अंदर एक नए जेनरेटर एआई-पॉवर्ड फोटो एडिटर का उपयोग कर आसानी से अपनी फोटो को बेहतर बना सकेंगे।
WhatsApp पर द चैट लॉक फंक्शन भी?
Whatsapp प्राइमरी डिवाइस के अलावा लिंक डिवाइस पर भी Chat को लॉक करने का विकल्प देगा। अब यूजर्स लिंक किए गए डिवाइस पर लॉक की गई चैट तक पहुंचने को प्राइमरी फोन पर सीक्रेट कोड बना सकेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि संवेदनशील बातचीत सभी प्लेटफार्मों पर लोगों की नजरों से छिपी रहे।
“Suggested Chat ” भी हो सकता है लांच?
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, नए कनेक्शन को सुविधाजनक बनाने और यूजर इंटरैक्शन को बढ़ावा देने के लिए एप में एक स्पेशल “Suggested Chat ” फीचर भी लॉन्च हो सकता है। यह फीचर जो चैट लिस्ट में सबसे नीचे है, यूजर की अड्रेस बुक से उन दोस्तों को सुझाव देती है, जिनसे उन्होंने बात नहीं की है।
WhatsApp Meta AI is super fun! 😂😂 pic.twitter.com/KKVynrLuHd
— Nitesh Singh (@nitesh_singh5) April 11, 2024
WhatsApp AI Feature मिलेगी कॉन्टैक्ट को टैग करने की सुविधा?
आपको बताते चले कि, सुरक्षा और निजतता के अलावा व्हाट्सएप ऐसी सुविधा भी डेवलप कर रहा, जोकि हर स्मार्टफोन यूजर्स को प्रिवेट मैसेज में कॉन्टैक्ट को टैग करने की सुविधा प्रदान करेगा, साथ ही यह नया फीचर यूजर को इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर की तरह अपने स्टेटस अपडेट में कुछ कॉन्टैक्ट का जिक्र करने की मंजूरी देगा। इससे माध्यम से आप कंटेंट को तग्ग कर सकते है।
अन्य लेख भी पढे :